Friday, October 4, 2024

अजमाना है तुझे

अजमाना है तुझे  
आज जिंदगी की पहलू में  
दोस्त बनकर या दुश्मन बनकर  
इंतजार की घड़ियां और नहीं है  

तेरे बिना हर लम्हा अधूरा,  
खामोशियों में तेरी यादों का साया।  
दिल की धड़कन में बस तेरा नाम है,  
तेरी राहों में बिछी मेरी हर ख़्वाब है।  

तू जो पास हो, तो सब कुछ है रोशन,  
तेरे बिना ये दिल है जैसे वीरान।  
सपनों की दुनिया में तेरा ही जादू,  
तू ही मेरी खुशियों का है सबब, ये जान।  

इश्क की इस गहराई में,  
हर दर्द को सहने का हौसला है।  
अजमान है तुझे, ये दिल कहता है,  
तेरे बिना अब जीने का कोई सिलसिला नहीं है।  


जी आर कवियूर
05 10 2024


No comments:

Post a Comment