Wednesday, October 30, 2024

तेरे नैना

तेरे नैना 


तेरे नैना
मेरी रहना
फिर ना कहना,
बस ये जादू,
चले ना जाना।

तेरी हंसी में,
खो जाऊं मैं,
तेरे ख्वाबों में,
सजाऊं मैं।

तू है रोशनी,
मेरे हर ख्वाब में,
तेरा साथ हो,
बस इसी तरह से।

तेरे संग बिताए,
हर लम्हे को,
दिल की गहराइयों में,
बसा लूं मैं।

तेरी बाहों में,
सुकून पाऊं,
तेरे बिना ये,
दिल है तन्हा।

तेरे नैना
मेरी रहना
फिर ना कहना,
बस यूं ही रहना।


जी आर कवियूर
30 10 2024



No comments:

Post a Comment