Wednesday, October 30, 2024

यह दिल मेरा धड़के तेरे लिए

यह दिल मेरा धड़के तेरे लिए


यह दिल मेरा धड़के तेरे लिए
हर लम्हा बिताए तेरे लिए
हर सांस में खुशबू तेरी आए
ये चांदनी चमके तेरे लिए।

तू पास रहे या दूर सही,
दिल में बस तेरा ही नूर सही।
आंखों में बस जाए तेरा सपना,
हर रात सजे तेरे लिए।

तेरे बिना अधूरा है ये जहां,
तू ही तो मेरा है कारवां।
तेरी राहों में बिछ जाऊं मैं,
हर रास्ता बने तेरे लिए।

तेरी हंसी में छुपी है मेरी खुशी,
तेरी बातों में सजी है जिंदगी।
बस तुझसे ही जुड़ी हर बात मेरी,
ये दिल धड़कता रहे तेरे लिए।

जी आर कवियूर
31 10 2024

No comments:

Post a Comment