Tuesday, October 22, 2024

देख मुझे शायर बना दिया

देख मुझे शायर बना दिया

यह बिखरी जुल्फे
चांद जैसे मुस्कान
सितारों जैसी आंखें
देख मुझे शायर बना दिया

तेरे लबों की खामोशी
दिल में आग लगा गई
हवाओं की हर सरगम
मुझे तेरी याद दिला गई

तेरा हुस्न जैसे बहारें
खुशबू से गुलशन महका दिया
तेरी नजर की जादूगरी ने
मुझे तुझसे जोड़ा और पास ला दिया

हर कदम पर तेरी तस्वीर
मेरे ख्वाबों में आ गई
अब तुझ बिन जिंदगी
एक अधूरी कहानी बना गई।

जी आर कवियूर
22 10 2024

No comments:

Post a Comment