यह बिखरी जुल्फे
चांद जैसे मुस्कान
सितारों जैसी आंखें
देख मुझे शायर बना दिया
तेरे लबों की खामोशी
दिल में आग लगा गई
हवाओं की हर सरगम
मुझे तेरी याद दिला गई
तेरा हुस्न जैसे बहारें
खुशबू से गुलशन महका दिया
तेरी नजर की जादूगरी ने
मुझे तुझसे जोड़ा और पास ला दिया
हर कदम पर तेरी तस्वीर
मेरे ख्वाबों में आ गई
अब तुझ बिन जिंदगी
एक अधूरी कहानी बना गई।
जी आर कवियूर
22 10 2024
No comments:
Post a Comment