Tuesday, October 8, 2024

मेरे मन की आसमान पे

मेरे मन की आसमान पे

मेरे मन की आसमान पे  
तेरी आंखें लगे तारे जैसे  

चाँदनी रात में जब तू मुस्काए,  
हर दर्द मिट जाए, जैसे जादू करे।  

तेरी हंसी में बसी है खुशबू,  
जैसे फूलों में हो बहार का साया।  

तेरे बिना ये दिल है वीरान,  
तेरे संग हर लम्हा है सवेरा।  

तेरी बातें हैं जैसे मीठे गीत,  
हर लफ्ज़ में छुपा है प्यार का नज़ारा।  

जब तू पास हो, सब कुछ है सही,  
तेरे साथ चलूँ, ये है मेरा इरादा।  

चले जब बादल, बरस जाएं ख़्वाब,  
तेरे संग हर पल हो जैसे सारा जहाँ।  

तेरे बिना ये जीवन अधूरा,  
तू ही तो है मेरा सच्चा सहारा।

जी आर कवियूर
09 10 2024

No comments:

Post a Comment