फिर से जीने को चाहूं
पुरानी यादों को समेटने की
प्रयास में सोचता रहा तेरे बारे में
उसे बीती हुई लम्हों की मिठास
अचानक आंखों के नगमे ग बैठl
तेरी बातों में खोया था कभी
जैसे मौसम में घुली हो नमी
वो हर एक मुलाकात का पल
अब भी दिल में जगाता है हलचल
तेरे बिना सूनी है ये राहें
हर तरफ फैली तन्हाई की बाहें
वो हंसी, वो नजरों का जादू
अब भी दिल में लिए हूं मैं यादू
तेरी धड़कन की आवाज जैसे
मेरे दिल में हो एक अहसास वैसे
वो लम्हें फिर से जीने को चाहूं
पर वक्त की रफ्तार में खो जाऊं
जी आर कवियूर
06 10 2024
No comments:
Post a Comment