तेरे आने की खबर ..... ( ग़ज़ल )
तेरे आने की खबर मुझ में
तन्हाई के बादल हटे और बहार आई।
तुम्हें पाने की तमन्ना फिर जागी,
इसी आस में एक नई राह नजर आई।
दिल के दरवाज़े जो बंद थे,
खुल गए जब तेरी यादें साथ आई।
ख़्वाबों में तेरी सूरत सजती रही,
मेरे ख्यालों से ये दुनिया गुलजार आई।
हर धड़कन बस तेरा नाम पुकारे,
तेरी याद से ही रूह को सुकून आई।
नज़रों में तेरा अक्स यूं समा गया,
बिन तेरे ये ज़िंदगी बेजान सी रह आई।
हर लम्हा तेरा साथ ढूंढ़ती रही,
बिन तेरे हर घड़ी बस खामोशी आई।
तेरी मोहब्बत से ही जग रोशन हो,
तू आ जाए तो हर अंधेरी रात में चांदनी छा आई।
जी आर कवियूर
20 10 2024
No comments:
Post a Comment