Sunday, October 13, 2024

तेरे प्यार भरी दोनों ( ग़ज़ल )

तेरे प्यार भरी दोनों ( ग़ज़ल )

तेरे प्यार भरी दोनों का  
याद में देखो बेटा,  
हर लम्हा साया तेरा,  
दिल में बसा है, ये मेरा।  

हंसी की खनक जैसे,  
बहारों की रिमझिम,  
बिना तुझ के अधूरा,  
सपनों का हर एक रंग।  

नाम से महके दिल,  
हर कोने में खुशबू,  
जिंदगी की ये राहें,  
सजती हैं सिर्फ तुझसे।

जी आर कवियूर
13 10 2024
   

No comments:

Post a Comment