"तेरी झलक देखा करें" (ग़ज़ल)
हर मोड़ पर देखा करें,
तेरी झलक देखा करें।
ख़्वाबों में तेरी आरज़ू,
हर शब छलक देखा करें।
आँखों में लेकर बेबसी,
तेरी सड़क देखा करें।
तेरी हँसी की रोशनी,
दिल में चमक देखा करें।
जब भी चले वीरानियों में,
तेरी महक देखा करें।
तू दूर है फिर भी तुझे,
हर दम करीब देखा करें।
'जी आर' तेरा नाम ले,
हर दम फलक देखा करें।
जी आर कवियूर
03 -02 -2025
No comments:
Post a Comment