परिवार संग धैर्य, प्रेम की भाषा
साथियों संग सहनशीलता, सम्मान की वाणी
अपने दिल संग उम्मीद, आत्मविश्वास का मुकुट
ईश्वर संग प्रतीक्षा, विश्वास की रौशनी
शब्दों से परे बिखरता मधुर सन्नाटा
धैर्य का फूल महकता मीठी खुशबू से
ह्रदय की धुन में झलकता आभार
आशा की राह पर एक छोटी विश्रांति
बिना जल्दबाज़ी के बहता संदेश
प्रेम से गूँजती मधुर पुकार
विश्वास से पलती करुणा
जीवन को देती दिव्य प्रकाश
जी आर कवियुर
२९ ०४ २०२५
No comments:
Post a Comment