एकांत विचार – 17
जीवन दिखाता है सपनों की राह,
समय बताता है पल की सच्ची चाह।
हर सुबह उम्मीदों से भर जाती है,
सच्ची कोशिश से मंज़िल मिल जाती है।
एक पल भी चमक सकता है खास,
मौन भी सिखाता है कुछ अनमोल बात।
आगे बढ़ने को चाहिए हिम्मत,
बीती यादें दिखाती हैं मंज़िल की झलक।
सांझ में होती है पीड़ा और शांति,
सूर्योदय लाता है नई आशा की बात।
जीवन के पाठ कभी मत भूलो,
सपनों में सच्चे अर्थ को खोजो।
जी आर कवियूर
२५ ०४ २०२५
No comments:
Post a Comment