Monday, March 17, 2025

इंतज़ार की छाँव (ग़ज़ल)

इंतज़ार की छाँव (ग़ज़ल)

इंतज़ार था, ग़म का मौसम बहार में
तू ही तू था, दिल के हर इक किनार में

आयी थी तू, मगर एक ख़्वाब बनकर
रह गई बस निगाहों के इंतज़ार में

देखकर भी न देखा तुझे किसी ने
रह गई तू वही अमलतास की छाँव में

एक लफ़्ज़ भी न कहा, दर्द बयां न हुआ
खो गई कोई सदा फिर कहर की मार में

चुप थे लब, मगर आँखें सब कह गईं
डूबती रूह थी तेरी ही यादगार में

जी आर सोचता है, अब कौन अपना
सब खो गया इस बेवफ़ा संसार में

जी आर कवियूर
17 - 03 -2025

No comments:

Post a Comment