Wednesday, June 12, 2024

भूल नहीं सकते (गजल)

भूल नहीं सकते (गजल)

ना कोई समझा नहीं
मेरे दिल की बातें
मगर ख्वाबों में
उत्तर आती है , भूल नहीं सकते

तेरी यादों का साया
हर जगह रहता है
दिल की गहराइयों में
तू बस्ती है, दूर नहीं जा सकते

तू मेरे ख्वाबों में
हर रात आती है
तेरे बिना जिंदगी
गुजार नहीं सकते, जी नहीं सकते

तेरे बिना हर दिन
अधूरा लगता है
तेरी मुस्कान का जादू
भूल नहीं सकते, छोड़ नहीं सकते

जी आर कवियूर
13 06 2024


No comments:

Post a Comment