गीत में भी गाऊं,
गीत में भी गाऊं,
खुशियों का संगम में।
प्रीत की चाँदनी में झिलमिल,
स्वप्नों का उपवन में।
फूलों की बहार हो हर दिन,
मन में मस्ती छाए।
सपनों की उड़ान में हम सब,
संग मिलकर गाएं।
हर खुशी का रंग हो प्यारा,
रंगों में डूबे दिल।
प्यार की मधुर छाँव में जीना,
रहें सभी मिल-जुल।
दूर हो जाए हर ग़म जीवन से,
हंसते रहे हम-तुम।
गीतों में सजे सुख की बातें,
हर पल हो संगत सुगम।
जी आर कवियूर
14 06 2024
गीत में भी गाऊं,
खुशियों का संगम में।
प्रीत की चाँदनी में झिलमिल,
स्वप्नों का उपवन में।
फूलों की बहार हो हर दिन,
मन में मस्ती छाए।
सपनों की उड़ान में हम सब,
संग मिलकर गाएं।
हर खुशी का रंग हो प्यारा,
रंगों में डूबे दिल।
प्यार की मधुर छाँव में जीना,
रहें सभी मिल-जुल।
दूर हो जाए हर ग़म जीवन से,
हंसते रहे हम-तुम।
गीतों में सजे सुख की बातें,
हर पल हो संगत सुगम।
जी आर कवियूर
14 06 2024
No comments:
Post a Comment