यह तेरी यादें ( गजल )
यह तेरी यादें
वह मुलाकातें
यह तेरी बातें
सपनों की रातें
तेरा हँसना
मेरा तड़पना
तेरा रूठना
मेरा मनाना
वह भीगी बरसात
वह दिल की बात
वह चुपके से देखना
दिल का बेखौफ धड़कना
तेरे बिना हर पल सूना
जैसे बिना चाँद के आसमां
तेरी मुस्कान का जादू
दिल का बेकाबू हो जाना
तेरे संग बिताए लम्हे
यादों में सजीव हो जाना
रचना
जी आर कवियूर
06 06 2024
No comments:
Post a Comment