दिल मिले तेरे प्यार के,
एक नजर मुलाकात को तरसे।
तेरे बिना अधूरी है जिंदगी,
हर पल तुझसे मिलने की खुशी।
चाँदनी रात में तेरा ही ख्याल,
दिल में बसी तेरी प्यारी चाल।
तू जो ना हो तो ये साँसें रुके,
हर धड़कन तुझसे ही धड़के।
सपनों में बस तेरा ही चेहरा,
हर रात तुझसे मिलने का पहरा।
आजा कभी मिल जा हमें,
तेरे बिना दिल तड़पता यहाँ।
जी आर कवियूर
19 06 2024
No comments:
Post a Comment