Sunday, June 2, 2024

बेताबी होती है हरदम

बेताबी होती है हरदम


तेरी याद बहुत आती है,
दिल में बेचैनी जगाती है।
हर रात तन्हाई में,
तेरी तस्वीर ही नजर आती है।

दिन भी कटता नहीं बिन तेरे,
हर घड़ी बस तुझसे बातें होती हैं।
तू ही मेरा सबकुछ है,
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी लगती है।

तुझे पाने की तमन्ना है,
तुझसे मिलने की बेताबी है।
तेरी यादों में खोकर,
मैं हर पल जीने की कोशिश करता हूँ।

रचना 
जी आर कवियूर
03 06 2024

No comments:

Post a Comment