Monday, September 9, 2024

वक्त का कमाल

वक्त का कमाल

वक्त भी बड़ा अजीब होता है,  
हर किसी को इंतजार कराता है।  
कभी हंसता है, कभी रुलाता है,  
सपनों की दुनिया में ले जाता है।  

लेकिन खुद वक्त कभी नहीं रुकता,  
किसी के लिए वो ठहरता नहीं।  
जिंदगी की गाड़ी चलती रहती है,  
हर पल नया सबक सिखाता है।  

इंतजार में जो गुज़रते हैं दिन,  
वक्त की चाल से सब हैं वाकिफ।  
इसलिए समझो वक्त की अहमियत,  
हर लम्हा जी लो, यही है सच्चाई।

जी आर कवियूर
10 09 2024

No comments:

Post a Comment