हर पन्ने पर नई कहानी
उम्मीद भरी जिंदगनी है
वक्त ही एक कहानी रचती है
बेपर्दा करती है औरों से छुपाती है
कर्म ही एक धर्म है
सच्चाई की जीत होती है
हर मुश्किल में छिपा है एक सबक,
सपनों की दुनिया में चलो हम सबक।
जब ठोकर लगे, तो ना हो निराश,
हर गिरने से उठने का होता है खास।
खुद पर यकीन रखो, ये बात समझो,
हर अंधेरे के बाद, सुबह का रंग चढ़ो।
संघर्ष की राह पर चलना है हमें,
हर कदम पर मिलेंगे नए सपने हमें।
दिल में जोश हो, और मन में हो विश्वास,
हर मुश्किल को पार कर जाएँगे हम खास।
जिंदगी की इस किताब को पढ़ते चलो,
हर पन्ने पर नई कहानी लिखते चलो।
जी आर कवियूर
19 09 2024
No comments:
Post a Comment