किसी ने किसी से ना कहा
यह बेजोड़ कहानी है
तूने मुझसे प्यार किया
और आज भी करता रहता हूं
तेरे बिना अधूरी है ज़िंदगी
तेरे साथ हर पल जादू सा है
तेरी हंसी में छुपा है सुकून
तेरे बिना हर लम्हा तन्हा लगता
सपनों में खोया रहता हूं मैं
ख्यालों में तेरा बसेरा है
जब तू पास हो, सब कुछ सही
तेरे बिना दिल बेकरार रहता
बिताए लम्हे यादों में बंधे
तेरे संग हर दर्द भूल जाऊं
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरा जहां
तेरे प्यार में मैं हमेशा रहूं।
जी आर कवियूर
04 09 2024
No comments:
Post a Comment