Saturday, September 28, 2024

इश्क का रंग

इश्क का रंग

रंग लाती है इश्क,  
तमन्ना की परवाह नहीं,  
लाचार चेहरे में उदासी बड़ी,  
सोचते-सोचते उम्र बढ़ गई।

ख्वाबों में तेरा चेहरा,  
हर पल दिल में बसा है,  
तेरे बिना ये जीवन अधूरा,  
तेरे साथ ही सारा जहां है।

तेरी यादों का साया,  
हर रात मुझे जगाए,  
इश्क की इस कहानी में,  
हमेशा तेरा नाम आए।

जी आर कवियूर
28 09 2024


No comments:

Post a Comment