समय की परीक्षा
समय की परीक्षा कठिन अवश्य होती है,
परंतु परिणाम आपके हाथ में होता है।
हर कठिनाई में छिपा है एक सबक,
सपनों की ओर बढ़ने का है ये एक मुकाम।
कभी हार मानना नहीं, ये है जीवन का खेल,
संघर्ष से ही मिलती है सफलता की मेल।
धैर्य रखो, आगे बढ़ो, न हो निराश,
हर मुश्किल को पार कर लो, यही है खास।
सपने देखो बड़े, और उन्हें साकार करो,
अपने कर्मों से ही तो, खुद को पहचानो।
समय की परीक्षा में जो जीतता है,
वही सच्चा विजेता कहलाता है।
जी आर कवियूर
19 09 2024
No comments:
Post a Comment