Thursday, September 26, 2024

जाने कैसे नूर बनक

जाने कैसे नूर बनक

जाने कैसे नूर बनक  
दिल में छाई हो  
मेरी हर सांस में  
तेरी महक छाई हो  

यादों में दिल धड़कता  
मोहब्बत से जिया जलता  
मस्ती में मैं खो गया  
नज़रों में मैं खो गया  

बिन तेरे जीना मुश्किल है  
तेरे बिना जीना नामुमकिन है  
ख्वाबों में तू बसी है  
हर लम्हा तेरा एहसास है  

तेरे बिना दुनिया अधूरी,  
तेरे साथ हर खुशी पूरी।

जी आर कवियूर
27 09 2024



No comments:

Post a Comment