शिक्षक दिवस
शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं,
ज्ञान की ज्योति जगाते हैं।
हर सवाल का जवाब देते,
सपनों को सच बनाते हैं।
पुस्तकों से जो सिखाते हैं,
जीवन की राह दिखाते हैं।
सच्चाई और मेहनत की बात,
हर दिल में वो जगाते हैं।
उनकी मेहनत का फल मीठा,
हर छात्र का सपना पूरा करते।
शिक्षक दिवस पर हम सब मिलकर,
उनका दिल से धन्यवाद करते।
जी आर कवियूर
05 09 2024
No comments:
Post a Comment