यह दिल मुझे कहता है क्या
लबों पे है अनगिन प्यार
हे मेरे लिए, हां मेरे लिए
बिना तेरा ये जीवन अधूरा,
साथ हर पल है नूरा।
ख्वाबों में खोया रहूँ,
बाहों में मैं सोया रहूँ।
हंसी से महके ये जहां,
संग बिताऊं हर एक शाम।
तू है मेरी धड़कन का साज,
बिना तेरा ये दिल है बेजान।
प्यार की खुशबू में बसा,
हर लम्हा तेरा, मेरा सपना।
आर कवियूर
30 09 2024
No comments:
Post a Comment