जीवन की सच्चाई
शिक्षा से पहले संस्कार का दीप जलाना,
व्यवहार से पहले प्रेम का बंधन निभाना।
माता-पिता की महिमा को समझो,
भगवान की राह में उन्हें पहले पहचानो।
संसार में कठिनाइयाँ आएंगी जरूर,
पर संस्कारों से मिलेगी हर मुश्किल का हल।
व्यापार में व्यवहार हो जब सच्चा,
तो सफलता का हर द्वार खुलेगा हमेशा।
माता-पिता का आशीर्वाद हो संग,
तो जीवन की हर राह लगे सुगम।
संस्कार और व्यवहार से सजाओ जीवन,
इसी में छिपा है सच्चा सुख और समर्पण।
जी आर कवियूर
27 09 2024
No comments:
Post a Comment