तेरी इश्क ने ही मुझे
तेरी इश्क ने ही मुझे
घायल जो कर दिया
सोचते ही सोचते
पागल जो कर दिया
तेरी मोहब्बत में
दिल को लगा लिया
तेरी नज़रों में
खो जा लिया
तेरे प्यार में
दीवाना हो गया
तेरी यादों में
पागल हो गया
तेरी महफ़िल में
शामिल हो गया
तेरी बातों में
मग्न हो गया
तेरी मुस्कुराहट में
खो गया मैं
तेरी आवाज में
खो गया मैं
तेरी मोहब्बत में
जी लिया मैंने
तेरी यादों में
मर मिटा मैंने
तेरी इश्क की
आग में जला मैं
तेरी मोहब्बत की
धुन में खो गया
जी आर कवियूर
10 09 2024
No comments:
Post a Comment