तेरे बिना मेरा
तेरी होठों की मुस्कान किसके लिए
किसके लिए किसके लिए
चांद तारे भी देखें एक नजर
मेरी जान में बसती है तू
मेरे दिल में रहती है तू
तेरे बिना जीना है मुश्किल मुझे
तू ही मेरी मोहब्बत है, तू ही मेरी जान है
तेरे बिना मेरा जीवन अधूरा
तेरे साथ मेरा जीवन पूरा
मैं तेरे प्यार में दीवाना हूं
तेरी मोहब्बत में गुम हूं
तेरे बिना मेरा कुछ भी नहीं
तू ही मेरी धड़कन है, तू ही मेरी जुबान है
तेरे बिना मेरा जीवन है बेकार
तेरे साथ मेरा जीवन है प्यार
जी आर कवियूर
01 09 2024