Thursday, August 29, 2024

मेरे शब्द

मेरे शब्द

मेरे शब्द केवल शब्द नहीं हैं
ये दिल से निकलने वाली कविताएं हैं

तेरा चेहरा देखते ही मेरा दिल लुटता है
तेरी आंखें देखते ही मैं मदहोश हो जाता हूं

तुझे देखे बिना जीना मुश्किल है
तेरा प्यार न होने पर मैं टिक नहीं पाऊंगा

तेरी मुस्कान देखते ही खुशी छा जाती है
तेरा रोना सुनकर दर्द होता है

तेरे साथ होने पर सुख महसूस होता है
तू चला जाए तो बहुत दुखी हो जाता हूं

तेरी नजदीकी आशीर्वाद और आनंद देती है,
जीवन की उपस्थिति है तू,

मेरे दिल की धड़कन है तू,
अगर तू मुझे भूल न जाए, तो मैं एक तारा हूं।


जी आर कवियूर
30 08 2024



No comments:

Post a Comment