Wednesday, August 21, 2024

तेरे बिना यह दिल तन्हा है

तू मेरे दिल की आईना देखे हैं
क्या बताऊं उसे पर छाया जो है
तेरे सिवा वह किसी का भी नहीं है
समझो यह गहराई कितनी है प्यार का

तू मेरी सांसों में बसी है
तेरी यादों का हर पल है
बिन तेरे जीना अब नामुमकिन
तू ही मेरा जीवन का हर पहलू है

आंखों में बस तेरा चेहरा है
दिल में तेरी धड़कन सजीव है
तेरे बिना यह दिल तन्हा है
तेरी हंसी में ही मेरी खुशी है

हर लम्हा तुझसे जुड़ा है
तेरे प्यार में मेरा जहां बसा है
तू ही है वो जिसे चाहा मैंने
तू ही मेरा सपना और सच्चाई है

जी आर कवियूर
21 08 2024

No comments:

Post a Comment