Monday, August 19, 2024

राखी: स्नेह की डोरी, दिलों की बात

राखी: स्नेह की डोरी, दिलों की बात

राखी का त्यौहार है प्यारा,  
भाई-बहन का रिश्ता न्यारा।  
धागों में बंधा है स्नेह,  
दिल में छिपा अपार प्रेम।

भाई का वचन, बहन का प्यार,  
हर संकट में देंगे साथ।  
राखी की डोरी है मजबूत,  
इसमें बसी है दिल की बात।

दूरियां भले हो जाएं लंबी,  
रिश्ता रहेगा सदा अटूट।  
राखी में है वो एहसास,  
जो हर पल रखे दिल को पास।

जी आर कवियूर
19 08 2024

No comments:

Post a Comment