तू नज़रों में है
नजर नजरों से मिली
बात बाकी रह गई
अधूरा सा दिल में
छू गई तनहाई में मन
दर्द का गीत गाता हूँ
सितारों से बस बातें करता हूँ
रातें गुजर जाती हैं
ख्वाबों में तेरी बातें लिखता हूँ
दिल की धड़कनों में
तेरा ही नाम लिखता हूँ
जिंदगी की कश्ती में
तू ही सहारा चाहता हूँ
हर ख्वाब तेरा
हर ख्वाहिश तेरी मनचाही है
तू नज़रों में है
तेरी ही तलाश में बेरहमी से बहता हूँ
रचना
जी आर कवियूर
04 05 2024
No comments:
Post a Comment