Sunday, May 26, 2024

जब इश्क किसी से हो जाए

जब इश्क किसी से हो जाए

जब इश्क किसी से हो जाए,
हर बात में उसकी बात आए।

नींदों में भी वो ख्वाब बन जाए,
हर धड़कन में उसका नाम आए।

आँखों से आँसू भी मुस्कुराएं,
उसकी यादों में दिल खो जाए।

दूर हो वो फिर भी पास लगे,
हर पल उसका एहसास रहे।

इश्क की राहों में बहक जाएं,
उसकी चाहत में हम मिट जाएं।
रचना 
जी आर कवियूर
26  05 2024

No comments:

Post a Comment