Sunday, March 24, 2024

गुन गुनाया कितना

गुन गुनाया कितना
घुंघरू की तरह
फिर भी गूंजता नहीं
तेरे दिल पर मेरे लिए कुछ भी

तेरी यादों की धुन में
खोया हूँ मैं रात दिन
पर तेरी बातों के सिलसिले में
ढूंढूँ मैं अपना मकान

तेरे ख्वाबों की छाँव में
बसा हूँ मैं हर दिन
मगर तेरे सपनों की मस्ती में
बिखरता हूँ मैं, तनहाई

कहीं गुम है वो मंजिलें
जहाँ मिले तेरा साथ
पर आज भी दिल में उम्मीदें
बस तेरी ही बात।

रचना
जी आर कवियूर
24 03 2024

No comments:

Post a Comment