Sunday, September 3, 2023

मालूम नहीं

मालूम नहीं

नज्में नगमे लिखें हमने
तेरी यादों के सपने देखें
मालूम नहीं कब तलक
इस तरह चलती रहेगी  
हमारे दास्तां खत्म ना हो

गाते गाते गला बैठ गया
जीते जीते जिंदगी की
आखिरी छोर तक पहुंच गए
हारा नहीं और हर माना नहीं
हमेशा जीत की तरह देखता रहा

विरासतए कितनी भी मिले
तेरे सिवा कुछ भी भाता नहीं
इस तन्हाई कब तक सहेंगे 
तरसता रहा इन वादियों में
भुला ना पाया तेरी हर अदाएं

रास्ते लंबे होते गए
दिन रात एक कर गए
देखते ही देखते बीत गई 
उम्मीदों की दास्तान
और कितना दिन मालूम नहीं

रचना 
जी आर कवियूर 
04 09 2023


No comments:

Post a Comment